दिनांक 08.03.2015 को पटना के स्थानीय श्री कृष्ण मेमोरियल सभागार, गाँधी मैदान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया............ मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार के द्वारा स्टाल लगाया गया का निरीक्षण करते हुए I कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, समाज कल्याण विभाग बिहार तथा् श्री प्रमोद कुमार ठाकुर, पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए..............कार्यक्रम के शुभ अवसर पर कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग बिहार द्वारा एक स्टाल के माध्यम से पर्चा वितरण कर महिलाओं एवं किशोरियों पर हो रहे अपराधों के निवारण एवं निरोध के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी........ आम जनों को इलेक्ट्रानिक उपकरण /इन्टरनेट मल्टीमीडिया सेल फोन द्वारा होने वाले अपराधों का निवारण एवं निरोध के विषयों पर (पॉवर पॉइंट के माध्यम से) जानकारी दी गयी....
---------------------------------------------------------------------------------
|
कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग बिहार के स्टाल का निरीक्षण करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय.... |
|
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को संबोधित करते हुए...... |
|
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को संबोधित करते हुए...... |
|
कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग बिहार के स्टाल का निरीक्षण करते हुए श्री प्रमोद कुमार ठाकुर, पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना |
|
कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग बिहार के स्टाल पर सम्बंधित विषयों के बारे में माननीय मुख्यमंत्री को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए.... |
No comments:
Post a Comment
इस ब्लॉग के बारे में अपने विचार यहाँ लिखिए -