अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च, 2015

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च, 2015
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2015 को कमजोर वर्ग द्वारा स्थापित स्टाल पर प्रदर्शित चित्रों का अवलोकन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार , मुख्यसचिव श्री अंजनी कुमार सिंह तथा पुलिस महानिदेशक श्री पी के ठाकुर

Wednesday, 15 April 2015

"सशक्तिकरण" का वितरण समारोह सह एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला से संबंधित प्रेस(अख़बार) कतरन दिनांक 10.04.2015 : पटना

"सशक्तिकरण" पुस्तक का वितरण समारोह सह एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला दिनांक 10.04.2015 को कमजोर वर्ग के निर्देशन में एवं श्री जितेन्द्र राणा, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं श्री हरि किशोर राय, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, पटना के सहयोग से जिला के सभी पुलिस पदाधिकारियों के लिए आयोजित किया गया.................पुस्तक से संबंधित कई बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया एवं ज्ञानवर्धक कैलेंडर की उपयोगिता एवं इससे संबंधित विषयों को विस्तार पूर्वक पॉवर पॉइंट(power point) के माध्यम से बताया गया.........इस कार्यशाला में श्री चन्दन कुशवाहा, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य/श्री राजीव मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक/श्री सुधीर कुमार पोरिका, नगर पुलिस अधीक्षक, पटना एवं सभी अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक अधीक्षक सम्मिलित हुए.......इस कार्यशाला से संबंधित विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों का पेपर कतरन दिनांक 11.04.2015
प्रभात खबर पटना अख़बार कतरन दिनांक 11 अप्रैल 2015 

दैनिक जागरण पटना अख़बार कतरन दिनांक 11 अप्रैल 2015

दैनिक भास्कर  पटना अख़बार कतरन दिनांक 11 अप्रैल 2015

No comments:

Post a Comment

इस ब्लॉग के बारे में अपने विचार यहाँ लिखिए -