अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च, 2015

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च, 2015
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2015 को कमजोर वर्ग द्वारा स्थापित स्टाल पर प्रदर्शित चित्रों का अवलोकन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार , मुख्यसचिव श्री अंजनी कुमार सिंह तथा पुलिस महानिदेशक श्री पी के ठाकुर

Wednesday, 6 May 2015

"सशक्तीकरण" पुस्तक वितरण समारोह सह एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला-बांका

श्री अरविन्द पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा लिखित पुस्तक "सशक्तीकरण" का वितरण समारोह सह एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला दिनांक 16.03.2015 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बांका में कमजोर वर्ग के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक, बांका के सहयोग से जिला के सभी पुलिस पदाधिकारियों के लिए आयोजित किया गया.................पुस्तक से संबंधित कई बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया एवं ज्ञानवर्धक कैलेंडर की उपयोगिता एवं इससे संबंधित विषयों को विस्तार पूर्वक पॉवर पॉइंट(power point) के माध्यम से बताया गया.........प्रशिक्षक के रूप में मेरे सहयोगी कमजोर वर्ग के श्री धरमेन्द्र कुमार एवं श्री मुकुल परिमल पाण्डेय, पुलिस निरीक्षक के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया I यह पुस्तक मानव-व्यापार निरोधअनुसूचित जाति/अनुसूचित जान जाति अत्याचार निवारणकिशोर न्याय एवं नारी सशक्तीकरण हेतु अक्षर-समूह का एक सशक्त हस्तक्षेप है......
........सभी पुलिस पदाधिकारी इस पुस्तक के अक्षरों को अपनी मणिमाला बनाकर धारण करेंगे और बिहार को मानव-व्यापार मुक्तअत्याचार मुक्तकिशोरापराध मुक्त बनाकर जनता और ईश्वर के धन्यवाद् का पात्र बनेंगे साथ ही कमजोर वर्ग,अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा निर्मित वर्ष 2015 का ज्ञानवर्धक कैलेंडर भी सभी पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्यालय के टेबुल पर रखने और समय समय पर अंकित सूचनाओं से लाभ उठाने हेतु वितरित किया गया.....









No comments:

Post a Comment

इस ब्लॉग के बारे में अपने विचार यहाँ लिखिए -