श्री अरविन्द पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा लिखित पुस्तक "सशक्तीकरण" का वितरण समारोह सह एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला दिनांक 11.03.2015 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, भभुआ में कमजोर वर्ग के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक, भभुआ के सहयोग से जिला के सभी पुलिस पदाधिकारियों के लिए आयोजित किया गया.................पुस्तक से संबंधित कई बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया एवं ज्ञानवर्धक कैलेंडर की उपयोगिता एवं इससे संबंधित विषयों को विस्तार पूर्वक पॉवर पॉइंट(power point) के माध्यम से बताया गया.........प्रशिक्षक के रूप में मेरे सहयोगी कमजोर वर्ग के श्री दीनानाथ प्रसाद, श्री शिवाकांत पाण्डेय, पुलिस निरीक्षक के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया I यह पुस्तक मानव-व्यापार निरोध, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जान जाति अत्याचार निवारण, किशोर न्याय एवं नारी सशक्तीकरण हेतु अक्षर-समूह का एक सशक्त हस्तक्षेप है......
........सभी पुलिस पदाधिकारी इस पुस्तक के अक्षरों को अपनी मणिमाला बनाकर धारण करेंगे और बिहार को मानव-व्यापार मुक्त, अत्याचार मुक्त, किशोरापराध मुक्त बनाकर जनता और ईश्वर के धन्यवाद् का पात्र बनेंगे साथ ही कमजोर वर्ग,अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा निर्मित वर्ष 2015 का ज्ञानवर्धक कैलेंडर भी सभी पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्यालय के टेबुल पर रखने और समय समय पर अंकित सूचनाओं से लाभ उठाने हेतु वितरित किया गया.....